{"_id":"68c5c9bf2cef57580f007549","slug":"virat-mewari-champion-sitarganj-news-c-236-1-ktm1001-111348-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: विराट मेवाड़ी चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: विराट मेवाड़ी चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
राजकीय इंटर कॉलेज में हुई विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगित
शक्तिफार्म। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में विराट मेवाड़ी ने 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में अक्षय यादव और परजोत सिंह, 100 मीटर दौड़ में अक्षय यादव और पीयूष, 200 मीटर दौड़ में विराट और ऋतिक हालदार, 400 मीटर दौड़ में विराट और पीयूष, लंबी कूद में विराट और अक्षय ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में शिवानी और अवंतिका हालदार, 100 मीटर दौड़ में प्रतिभा और शिवानी, 200 मीटर दौड़ में प्रतिभा और अवनी, 400 मीटर दौड़ में सोनाली और मिनाक्षी, लंबी कूद में प्रियांशी और सृष्टि ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहां पर मुख्य अतिथि नवीन जोशी, निर्मल सरकार , सतीश राणा, रामजन्म चौहान, बलबीर सिंह, राम माली, मुनीश सक्सेना थे।

Trending Videos
शक्तिफार्म। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में विराट मेवाड़ी ने 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में अक्षय यादव और परजोत सिंह, 100 मीटर दौड़ में अक्षय यादव और पीयूष, 200 मीटर दौड़ में विराट और ऋतिक हालदार, 400 मीटर दौड़ में विराट और पीयूष, लंबी कूद में विराट और अक्षय ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में शिवानी और अवंतिका हालदार, 100 मीटर दौड़ में प्रतिभा और शिवानी, 200 मीटर दौड़ में प्रतिभा और अवनी, 400 मीटर दौड़ में सोनाली और मिनाक्षी, लंबी कूद में प्रियांशी और सृष्टि ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहां पर मुख्य अतिथि नवीन जोशी, निर्मल सरकार , सतीश राणा, रामजन्म चौहान, बलबीर सिंह, राम माली, मुनीश सक्सेना थे।
विज्ञापन
विज्ञापन