{"_id":"68c5cc27a715a2c5c20868bb","slug":"mla-protested-in-kichha-rudrapur-news-c-242-1-rdp1006-129978-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पोस्टमार्टम में देरी पर बिफरे किच्छा विधायक बेहड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पोस्टमार्टम में देरी पर बिफरे किच्छा विधायक बेहड़
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीएमओ और पीएमएस को फोन पर जताई नाराजगी
रुद्रपुर। जीबी पंत विवि के छात्रावास में फंदे पर लटके मिले बीटेक के छात्र नीरज के पोस्टमार्टम में देरी से परिजन आक्रोशित हो गए। मोर्चरी पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अव्यवस्थाओं पर दूरभाष पर सीएमओ और पीएमएस से नाराजगी जताई। इसके बाद मोर्चरी में डॉक्टर के लिए सहायक की व्यवस्था की गई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो सकी।
बीते शुक्रवार को विवि परिसर के जनरल बिपिन रावत भवन के कमरे में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र नीरज निवासी ग्राम दरऊ किच्छा का शव फंदे पर लटका मिला था। कमरे से मिले सुसाइड नोट में अंग्रेजी में कमजोर होने पर खुदकुशी करने का जिक्र किया गया था। शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाना था। मोर्चरी में डाॅक्टर पहुंच गए लेकिन उनका सहायक नहीं आया।
डॉक्टर की पोस्टमार्टम में सहायता करने वाला व्यक्ति विवाद में घायल होने की वजह से अस्पताल में था और विभाग के पास दूसरा सहायक नहीं था। इससे पोस्टमार्टम में देरी पर लोगों में नाराज हो गए। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। बेहड़ ने सीएमओ और पीएमएस को फोन पर पोस्टमार्टम में देरी पर नाराजगी जताई।
बेहड़ ने बताया कि दोनों अधिकारियों को फोन करने के एक घंटे बाद सहायक मोर्चरी पहुंचा था और दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की गई। कहा कि व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। कोई सुनने वाला नहीं है। एक तो परिजन बेटे को खोने से दुखी थी, वहीं स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं ने उनको और परेशान कर दिया। ब्यूरो
छात्र की मौत की मजिस्ट्रेट जांच की मांग
पंतनगर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने डीएम को पत्र भेजकर छात्र की मौत की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में बेहड़ ने कहा कि 12 सितंबर को दरऊ निवासी नीरज ने छात्रावास में खुदकुशी की थी और इसका कारण अंग्रेजी विषय में कमजोर होना था। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में उसके परिजनों ने बताया कि नीरज की खुदकुशी का जो कारण बताया गया है, उससे परिवार वाले संतुष्ट नहीं हैं। विवि में छात्र का प्रवेश मेरिट के आधार पर हुआ था, जो उसकी काबिलियत को दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि नीरज के परिवारजनों को न्याय दिलाते हुए इस पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Trending Videos
रुद्रपुर। जीबी पंत विवि के छात्रावास में फंदे पर लटके मिले बीटेक के छात्र नीरज के पोस्टमार्टम में देरी से परिजन आक्रोशित हो गए। मोर्चरी पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अव्यवस्थाओं पर दूरभाष पर सीएमओ और पीएमएस से नाराजगी जताई। इसके बाद मोर्चरी में डॉक्टर के लिए सहायक की व्यवस्था की गई और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो सकी।
बीते शुक्रवार को विवि परिसर के जनरल बिपिन रावत भवन के कमरे में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र नीरज निवासी ग्राम दरऊ किच्छा का शव फंदे पर लटका मिला था। कमरे से मिले सुसाइड नोट में अंग्रेजी में कमजोर होने पर खुदकुशी करने का जिक्र किया गया था। शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाना था। मोर्चरी में डाॅक्टर पहुंच गए लेकिन उनका सहायक नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉक्टर की पोस्टमार्टम में सहायता करने वाला व्यक्ति विवाद में घायल होने की वजह से अस्पताल में था और विभाग के पास दूसरा सहायक नहीं था। इससे पोस्टमार्टम में देरी पर लोगों में नाराज हो गए। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। बेहड़ ने सीएमओ और पीएमएस को फोन पर पोस्टमार्टम में देरी पर नाराजगी जताई।
बेहड़ ने बताया कि दोनों अधिकारियों को फोन करने के एक घंटे बाद सहायक मोर्चरी पहुंचा था और दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की गई। कहा कि व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। कोई सुनने वाला नहीं है। एक तो परिजन बेटे को खोने से दुखी थी, वहीं स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं ने उनको और परेशान कर दिया। ब्यूरो
छात्र की मौत की मजिस्ट्रेट जांच की मांग
पंतनगर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने डीएम को पत्र भेजकर छात्र की मौत की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में बेहड़ ने कहा कि 12 सितंबर को दरऊ निवासी नीरज ने छात्रावास में खुदकुशी की थी और इसका कारण अंग्रेजी विषय में कमजोर होना था। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में उसके परिजनों ने बताया कि नीरज की खुदकुशी का जो कारण बताया गया है, उससे परिवार वाले संतुष्ट नहीं हैं। विवि में छात्र का प्रवेश मेरिट के आधार पर हुआ था, जो उसकी काबिलियत को दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि नीरज के परिवारजनों को न्याय दिलाते हुए इस पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।