{"_id":"68c47bac72bc293687088795","slug":"four-lakhs-fraud-in-the-name-of-buisness-rudrapur-news-c-242-1-rdp1017-129943-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर चार लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर चार लाख की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
दिनेशपुर। ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख ठगी की ठगी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।
मदनापुर गांव निवासी मेहरमान सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि बीएमएल नाम की एक प्रचार कंपनी की ओर से व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन निवेश कर कमाई का प्रलोभन दिया गया। कंपनी की बातों में आकर उन्होंने अपनी व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से आठ आईडी बनाई। इसके लिए उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये का निवेश किया। शुरू में उन्हें कुछ पैसे वापस मिले। आरोप है कि अब जब वह जमा धन निकालने का प्रयास कर रहे हैं, तो इस कंपनी का एप काम नहीं कर रहा है। जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
मदनापुर गांव निवासी मेहरमान सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि बीएमएल नाम की एक प्रचार कंपनी की ओर से व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन निवेश कर कमाई का प्रलोभन दिया गया। कंपनी की बातों में आकर उन्होंने अपनी व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से आठ आईडी बनाई। इसके लिए उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये का निवेश किया। शुरू में उन्हें कुछ पैसे वापस मिले। आरोप है कि अब जब वह जमा धन निकालने का प्रयास कर रहे हैं, तो इस कंपनी का एप काम नहीं कर रहा है। जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन