{"_id":"68cb06fc1cbe9c801e0d8b84","slug":"girls-are-bringing-light-into-life-by-preparing-diyas-and-candles-at-hunarshala-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-132307-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: हुनरशाला में दिये और कैंडल तैयार कर बालिकाएं ला रहीं जीवन में उजाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: हुनरशाला में दिये और कैंडल तैयार कर बालिकाएं ला रहीं जीवन में उजाला
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
काशीपुर। एनजीओ की हुनरशाला में बालिकाएं और महिलाएं घरों को सजाने के लिए डेकोरेटिव आइटम तैयार कर रहीं हैं। साथ ही दिवाली के लिए दिये, लक्ष्मी-गणेशजी की मूर्ति, कैंडल आदि चीजों को बनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं।
ख्वाहिश एनजीओ की संचालक आयुषी नागर ने बताया कि एनजीओ की एक हुनरशाला है, जिसमें करीब 50 जरूरतमंद महिलाएं और बालिकाएं कैंडल में बैरी, ओपल, ब्लिश, लोटस कलेक्शन और दिये, लक्ष्मी-गणेश मूर्ति, लाइट, फ्रूट और स्वीट कैंडल, गिफ्ट हैम्पर्स आदि तैयार कर रही हैं। ये सभी प्रोडक्ट प्रीमियम क्वालिटी के हैं। इनकी कीमत 150 से लेकर 700 रुपये तक है। इसके लिए उन्हें एनजीओ की टीम ने ट्रेनिंग दी गई है। इनके लिए दिवाली पर कंपनियों और कॉरपोरेट से डिमांड आती है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे होने वाली कमाई से इन बालिकाओं और महिलाओं की काफी मदद हो जाती है। साथ ही वे अपने हुनर को भी निखार रही हैं। एनजीओ में उन्हें सिलाई व अन्य चीजों को भी ट्रेनिंग दी जाती है।

ख्वाहिश एनजीओ की संचालक आयुषी नागर ने बताया कि एनजीओ की एक हुनरशाला है, जिसमें करीब 50 जरूरतमंद महिलाएं और बालिकाएं कैंडल में बैरी, ओपल, ब्लिश, लोटस कलेक्शन और दिये, लक्ष्मी-गणेश मूर्ति, लाइट, फ्रूट और स्वीट कैंडल, गिफ्ट हैम्पर्स आदि तैयार कर रही हैं। ये सभी प्रोडक्ट प्रीमियम क्वालिटी के हैं। इनकी कीमत 150 से लेकर 700 रुपये तक है। इसके लिए उन्हें एनजीओ की टीम ने ट्रेनिंग दी गई है। इनके लिए दिवाली पर कंपनियों और कॉरपोरेट से डिमांड आती है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे होने वाली कमाई से इन बालिकाओं और महिलाओं की काफी मदद हो जाती है। साथ ही वे अपने हुनर को भी निखार रही हैं। एनजीओ में उन्हें सिलाई व अन्य चीजों को भी ट्रेनिंग दी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन