Kashipur: अस्पताल कर्मी की आंखों में मिर्च का स्प्रे डाल सोने की चेन झपटी, कार सवार दो अज्ञात युवकों पर केस
Kashipur News: कार सवार दो युवक एक अस्पताल के आईसीयू प्रभारी की आंखों में मिर्च का स्प्रे डालकर सोने की चेन खींचकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


विस्तार
काशीपुर में कार सवार दो युवक एक अस्पताल के आईसीयू प्रभारी की आंखों में मिर्च का स्प्रे डालकर सोने की चेन खींचकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जसपुर के गांव राजपुर निवासी सद्दाम हुसैन ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौैंपी।
इसमें बताया कि वह काशीपुर स्थित अनन्या हॉस्पिटल में आईसीयू प्रभारी है। तीन मई की रात वह बाइक से हॉस्पिटल जा रहा था। कुंडा थाना क्षेत्र स्थित जसपुर कट के पास कॉल आने पर वह बाइक रोककर मोबाइल पर बात करने लगा। इस बीच कार सवार दो युवक उसके आगे आकर रुके। कार से एक युवक उतरा और उसने उसके चेहरे पर एकाएक मिर्च का स्प्रे डाल दिया। इसके चलते वह परेशान हो गया। इस दौरान युवक उसके गले की सोने की चेन खींचकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दो माह में पांच घटनाएं, खुलासा एक का भी नहीं
चेन स्नेचिंग का यह पहला मामला नहीं है। बीते दो दो माह में ऐसी पांच वारदात हो चुकी हैं। पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
नगर क्षेत्र में मार्च और अप्रैल के महीने में चेन स्नेचिंग की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस एक भी घटना का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। पीड़ितों का आरोप है कि वह जब भी थाना-चौकी में जानकारी लेने जाते हैं तो उन्हें आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। उन्होंने पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।
अब तक यह हुई घटनाएं
- 9 मार्च को मुंशीराम चौराहा के पास निवासी विशाल वर्मा अपने पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर कहीं जा रहा थे। राधेश्याम बिल्डिंग के पास बाइक सवार उसकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर भाग गए थे।
- 17 मार्च को वैशाली कॉलोनी निवासी गीता सक्सेना अपनी बहू के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। महिमा रिसोर्ट के पीछे बाइक सवार उनकी बहू के गले से दो तोले की सोने की चेन खींचकर भाग गए थे।
- 17 मार्च को जसपुर में भूप सिंह निवासी सुशीला परमार की चमन बाग कॉलोनी के पास बाइक सवार दो युवक सोने की चेन छीनकर भाग गए थे।
- 7 अप्रैल को चैती मंदिर में रम्पुरा शांति नगर निवासी शांति देवी, अफजलगढ़ निवासी अनुराधा सक्सेना व आलू फार्म निवासी संतोषी देवी के गले सोने के मंगलसूत्र छीन चेन स्नेचर भाग गए थे।
- 7 अप्रैल को मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में दर्शन करने आया था। इसी दौरान परिसर के अंदर उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए थे।
प्रथम दृष्टता जांच में अस्पताल कर्मी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल कर्मी ने मिर्च का स्प्रे डालकर चेन छीनने के आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पूर्व में हुई अन्य घटनाओं के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है। - दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर
कमेंट
कमेंट X