सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Jaitpur-Dhanori road in kashipur not built even after CM Pushkar Singh Dhami announcement

Uttarakhand: इंतजार की इंतहा...सीएम ने कहा था- जल्द बनेगी सड़क, अफसर बोले- एक साल लगेगा

आदर्श सिंह Published by: हीरा मेहरा Updated Mon, 27 Oct 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 23 अप्रैल 2025 को जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुधार की घोषणा की थी, जिसके महज दो घंटे बाद ही 10.13 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है।

 

Jaitpur-Dhanori road in kashipur not built even after CM Pushkar Singh Dhami announcement
आईआईएम काशीपुर के सामने सड़क की स्थिति। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री की घोषणा, जीओ की मंजूरी और करोड़ों का बजट पास। छह महीने पहले यह सब बिजली की रफ्तार से हुआ। फिर भी आज तक सड़क नहीं बनी। जनता की उम्मीदों को ठोकर मारती सरकारी कार्यप्रणाली की वजह से जैतपुर-धनौरी रोड छह महीने बाद भी गड्ढों में दबी और धूल में लिपटी हुई है।



23 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुंडेश्वरी के ग्राम दौहरी में नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय भवन और ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से इस मार्ग के सुधारीकरण का ऐलान किया था। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में जैतपुर-धनौरी मार्ग के किमी संख्या एक से नौ तक डीबीएम एवं बीसी की ओर से सुधारीकरण का कार्य शीघ्र पूरा होगा। सीएम की घोषणा के सिर्फ दो घंटे बाद 10,13,95,000 रुपये मंजूर करते हुए शासनादेश जारी कर दिया। तब लोगों को लगा था कि उनकी जिंदगी का सफर कुछ आसान हो सकेगा। तब से छह महीने गुजर गए। न तो सड़क बनी और ना ही काम ने रफ्तार पकड़ी। बरसात में सड़क के गड्ढों में पानी के साथ बल्कि विभागीय ढिलाई और लापरवाही भी छलकती रही। कमर तोड़ने वाले झटकों और धूल के गुबार के बीच वाहन भी गुजरते हैं और राहगीर भी। कई बार बाइक सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। अब लोनिवि इस सड़क को बनने में एक साल वक्त लगने की बात कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जैतपुर-धनौरी मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल सड़क को समतल किया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया और अन्य कारणों से इसके शुरू होने में ज्यादा समय लगा। अब बॉन्ड बन चुका है। एक साल के भीतर काम पूरा हो जाएगा।
-विवेक सक्सेना, ईई, लोक निर्माण विभाग

परेशान हो रहे लोग

नौ किलोमीटर लंबी यह बदहाल सड़क कोई मामूली रास्ता नहीं है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), औद्योगिक क्षेत्र और दर्जनों आबादी क्षेत्रों के लिए यह मुख्य मार्ग है। जैतपुर-धनौरी मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग इस पर सफर करते हैं। मेयर दीपक बाली ने खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मार्ग के निर्माण की गुहार लगाई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed