Uttarakhand News: दिल्ली से घर लौट रहे युवक के साथ ऑटो में हुई लूटपाट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दिल्ली से लालकुआं अपने घर लौट रहे युवक से रुद्रपुर में ऑटो चालक और उसके साथियों ने मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर पीटने और लूट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
विस्तार
दिल्ली से लालकुआं अपने घर लौट रहे युवक से रुद्रपुर में ऑटो चालक और उसके साथियों ने मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर पीटने और लूट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। घोड़ानाला विकास कॉलोनी लालकुआं निवासी रजत गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह दिल्ली के मयूर विहार में रहकर टैंपो चालक का काम करता है। बीती 17 नवंबर को वह दिल्ली से अपने घर लालकुंआ आ रहा था। रुद्रपुर में रोडवेज बस अड्डे पर उतरकर कुछ दूर जाने के बाद उसने एक ऑटो वाले को रोककर पूछा कि क्या लालकुआं जाओगे तो उसने कहा कि हां जाऊंगा। इसके बाद वह उस ऑटो में पीछे वाली सीट पर बैठ गया। ऑटो में चालक को मिलाकर कुल चार लोग सवार थे।
रुद्रपुर से आगे अटरिया मोड़ के पास टैंपो चालक ने सीएनजी भरवाने के लिए सभी को नीचे उतार दिया। कुछ देर में वह सीएनजी भरा कर लाया और उन्हें ऑटो में बैठाकर चल पड़ा। टाटा फैक्ट्री के गेट नंबर छह के पास टैंपो ड्राइवर व उसके साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन व रुपये छीनकर से भाग गए।
स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला
शांतिपुरी में मंगलवार सुबह स्कूल जा रही 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया गया। छात्रा अपने भाई के साथ साइकिल से निकली थी। शांतिपुरी नंबर-दो पुलिया के पास पीछे से आए एक युवक ने छात्रा के गले में चाकू से दो वार किए। राहगीरों और स्कूल बस के रुकने पर एक शिक्षक व स्थानीय लोगों ने तुरंत छात्रा को बचाया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। बताया गया कि आरोपी ने दो दिन पहले भी छात्रा की साइकिल रोककर अभद्रता की थी। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने कहा परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।