{"_id":"68c5c5e39cc6ddc765036658","slug":"maths-completion-in-sitarganj-sitarganj-news-c-242-1-rdp1007-129959-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सीनियर वर्ग में मुरली व जूनियर वर्ग में गायत्री ने जीती गणित प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सीनियर वर्ग में मुरली व जूनियर वर्ग में गायत्री ने जीती गणित प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
सितारगंज।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ऊधमसिंह नगर की ओर से शनिवार को जीजीआईसी सितारगंज में विकासखंड स्तरीय गणित मेले का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग में मुरली राय और जूनियर वर्ग में गायत्री पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड स्तरीय गणित मेले का शुभारंभ जीजीआईसी सितारगंज की प्रधानाचार्या अर्चना पाठक ने किया। प्रतियोगिता में विकासखंड से कुल 37 विद्यालयों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग के नौ और जूनियर वर्ग के 28 विद्यालय शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर वर्ग में जीआईसी शक्तिफार्म के छात्र मुरली राय ने पहला, शिवम चौबे ने दूसरा और जीजीआईसी सितारगंज की छात्रा नवनीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में जीआईसी सितारगंज की छात्रा गायत्री पाल ने प्रथम, जीजीयूपीएस सितारगंज की छात्रा बबली आर्य ने द्वितीय और जीयूपीएस रतनफार्म छात्रा प्रियांशी आचार्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां हृदेश चौहान, उदयपाल सिंह चौहान, आदित्य कुमार रघुवंशी, मो. अयूब खान, पुष्पेंद्र कटियार, रमेश गंगवार, हरीश कुमार आदि रहे। संवाद