{"_id":"69600872fa7f31e8080f1fc1","slug":"six-acres-of-land-freed-at-shailaja-farm-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-135446-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: शैलजा फार्म में मुक्त कराई छह एकड़ जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: शैलजा फार्म में मुक्त कराई छह एकड़ जमीन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित शैलजा फार्म में नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर छह एकड़ जमीन पर कब्जा ले लिया है। इस कार्रवाई के दौरान मेयर विकास शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थल की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेयर ने बताया कि छह एकड़ जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाया गया था। इस मामले में आरोपी कालनेमि बाबा ने न केवल पुलिस और प्रशासन को चुनौती दी बल्कि न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और लैंड जिहाद व कालनेमि बाबाओं के विरुद्ध जो अभियान चलाया जा रहा है उसी की तर्ज पर रुद्रपुर में कार्रवाई की गई है।
मेयर ने कहा कि प्रशासन पहले ही कई बार नोटिस जारी कर कब्जा छोड़ने की हिदायत दे चुका था लेकिन हठधर्मिता के चलते यह सख्त कदम उठाना पड़ा। कहा कि पिछले दिनों कुछ लोग नगर निगम की कार्रवाई को धर्म विशेष के विरुद्ध बता रहे थे। नगर निगम ने खेड़ा में ईदगाह की आड़ में कब्जाई गई करोड़ों की भूमि मुक्त कराई थी और किच्छा रोड पर भी मंदिर की आड़ में किए गए अवैध कब्जे को हटाया था।
बृहस्पतिवार को कार्रवाई कर यह साबित कर दिया है कि नगर निगम का अभियान निष्पक्ष और पारदर्शी है। निगम का उद्देश्य किसी धर्म को निशाना बनाना नहीं बल्कि सरकारी संपत्तियों को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाना है। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन की भारी टीम मौजूद रहे।
Trending Videos
मेयर ने बताया कि छह एकड़ जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाया गया था। इस मामले में आरोपी कालनेमि बाबा ने न केवल पुलिस और प्रशासन को चुनौती दी बल्कि न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और लैंड जिहाद व कालनेमि बाबाओं के विरुद्ध जो अभियान चलाया जा रहा है उसी की तर्ज पर रुद्रपुर में कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर ने कहा कि प्रशासन पहले ही कई बार नोटिस जारी कर कब्जा छोड़ने की हिदायत दे चुका था लेकिन हठधर्मिता के चलते यह सख्त कदम उठाना पड़ा। कहा कि पिछले दिनों कुछ लोग नगर निगम की कार्रवाई को धर्म विशेष के विरुद्ध बता रहे थे। नगर निगम ने खेड़ा में ईदगाह की आड़ में कब्जाई गई करोड़ों की भूमि मुक्त कराई थी और किच्छा रोड पर भी मंदिर की आड़ में किए गए अवैध कब्जे को हटाया था।
बृहस्पतिवार को कार्रवाई कर यह साबित कर दिया है कि नगर निगम का अभियान निष्पक्ष और पारदर्शी है। निगम का उद्देश्य किसी धर्म को निशाना बनाना नहीं बल्कि सरकारी संपत्तियों को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाना है। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन की भारी टीम मौजूद रहे।