{"_id":"697bb18142a15a662202074a","slug":"students-mark-sheets-kashipur-news-c-235-1-ksp1004-138537-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: विद्यार्थी को मिली अंकतालिकाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: विद्यार्थी को मिली अंकतालिकाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। लंबे समय से अंकतालिका के लिए भटक रहे छात्र की समस्या का समाधान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन ने कर दिया है। 18 जनवरी को अमर उजाला ने अंकतालिका के लिए कॉलेज के चक्कर काट रहे छात्र शीर्षक समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर कॉलेज के परीक्षा प्रभारी ने छात्र को तीनों अंकतालिकाएं उपलब्ध करा दी हैं।
अल्ली खां निवासी आलमगिर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर बताया था कि सत्र 2021-24 तक उन्होंने राधेहरि पीजी कॉलेज से बीए किया है। अंकतालिकाएं उपलब्ध न होने से उन्हें उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार संबंधी प्रक्रियाओं में शामिल होने में समस्या आ रही है। स्नातक पूर्ण होने के बाद भी अंकतालिकाएं महाविद्यालय को प्राप्त नहीं हुई हैं। छात्र करीब काफी समय से कॉलेज के चक्कर काट रहा है। प्राध्यापक इधर-उधर की बातें करके चक्कर कटवाने में लगे हैं लेकिन इस विषय में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। उन्होंने शीघ्र ही अंकतालिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी।
..........
ऐसे कुछ मामले आ रहे हैं। ऐसी समस्या छात्र स्वयं उत्पन्न करते हैं। ये गलत जानकारी देने, झूठ बोलकर शासकीय व्यवस्था पर अनावश्यक प्रश्न उठाकर पब्लिसिटी पाने से जुड़ा है। छात्र को उसके इस कृत्य के संबंध में लिखित रूप से नोटिस देकर और उसकी गलती स्वीकार करने के बाद छात्र हित में अंकपत्र प्राप्त करवा दिए गए हैं। दो बार अनुत्तीर्ण होने की जानकारी छुपाने के बारे में सचेत किया गया है।
- प्रो. अनुराग अग्रवाल, परीक्षा प्रभारी, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर
Trending Videos
अल्ली खां निवासी आलमगिर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर बताया था कि सत्र 2021-24 तक उन्होंने राधेहरि पीजी कॉलेज से बीए किया है। अंकतालिकाएं उपलब्ध न होने से उन्हें उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार संबंधी प्रक्रियाओं में शामिल होने में समस्या आ रही है। स्नातक पूर्ण होने के बाद भी अंकतालिकाएं महाविद्यालय को प्राप्त नहीं हुई हैं। छात्र करीब काफी समय से कॉलेज के चक्कर काट रहा है। प्राध्यापक इधर-उधर की बातें करके चक्कर कटवाने में लगे हैं लेकिन इस विषय में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। उन्होंने शीघ्र ही अंकतालिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
..........
ऐसे कुछ मामले आ रहे हैं। ऐसी समस्या छात्र स्वयं उत्पन्न करते हैं। ये गलत जानकारी देने, झूठ बोलकर शासकीय व्यवस्था पर अनावश्यक प्रश्न उठाकर पब्लिसिटी पाने से जुड़ा है। छात्र को उसके इस कृत्य के संबंध में लिखित रूप से नोटिस देकर और उसकी गलती स्वीकार करने के बाद छात्र हित में अंकपत्र प्राप्त करवा दिए गए हैं। दो बार अनुत्तीर्ण होने की जानकारी छुपाने के बारे में सचेत किया गया है।
- प्रो. अनुराग अग्रवाल, परीक्षा प्रभारी, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर

कमेंट
कमेंट X