{"_id":"697bb88becec49bc5603ef80","slug":"the-road-connecting-four-wards-in-khatima-is-in-bad-condition-khatima-news-c-236-1-ktm1001-113004-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: खटीमा में चार वार्डों को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: खटीमा में चार वार्डों को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। राजीव नगर चौराहे से मयूर विहार होते हुए अमाऊं और टिगरी को जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क पर बने गड्ढे और कीचड़ की समस्या से लोग परेशान हैं। खास बात यह है कि सड़क वार्ड नंबर 15, वार्ड 16, वार्ड छह व वार्ड तीन को जोड़ती है।
राजीव नगर चौराहे से लोहियाहेड मार्ग तक सड़क जगह-जगह बने हुए हैं। इसके अलावा नहर कवरिंग के कार्य के चलते सड़क पर कीचड़ की समस्या भी आ रही है। सड़क में गड्ढे इतने हैं कि इस पर आवाजाही मुश्किल है। वार्ड वासी टाइल्स मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि सड़क के बार-बार उखड़ने वाली समस्या से निजात मिल सके।
सड़क की समस्या पर बोले वार्ड वासी
राजीव नगर चौराहे से लोहियाहेड मार्ग पर निकलने वाली यह सड़क पर चलना मुश्किल है। इसे जल्द से जल्द दुरस्त करना चाहिए। -मोहन सिंह ऐरी।
-- -
चार वार्डों को जोड़ने वाली इस सड़क का जनहित में शीघ्र पुनर्निर्माण होना चाहिए -विक्रम सिंह।
-- -
सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं जिससे वाहन चालकों को काफी असुविधा होती है। -जितेंद्र सिंह
-- -
सड़क के समतल न होने से वाहन चालकों को काफी असुविधा हो रही है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। - भुवन रावत।
Trending Videos
राजीव नगर चौराहे से लोहियाहेड मार्ग तक सड़क जगह-जगह बने हुए हैं। इसके अलावा नहर कवरिंग के कार्य के चलते सड़क पर कीचड़ की समस्या भी आ रही है। सड़क में गड्ढे इतने हैं कि इस पर आवाजाही मुश्किल है। वार्ड वासी टाइल्स मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि सड़क के बार-बार उखड़ने वाली समस्या से निजात मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क की समस्या पर बोले वार्ड वासी
राजीव नगर चौराहे से लोहियाहेड मार्ग पर निकलने वाली यह सड़क पर चलना मुश्किल है। इसे जल्द से जल्द दुरस्त करना चाहिए। -मोहन सिंह ऐरी।
चार वार्डों को जोड़ने वाली इस सड़क का जनहित में शीघ्र पुनर्निर्माण होना चाहिए -विक्रम सिंह।
सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं जिससे वाहन चालकों को काफी असुविधा होती है। -जितेंद्र सिंह
सड़क के समतल न होने से वाहन चालकों को काफी असुविधा हो रही है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। - भुवन रावत।

कमेंट
कमेंट X