सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Uttarkashi News ›   Apple harvesting hasn't started, bears are causing damage.

Uttarkashi News: शुरू नहीं हुआ सेब का तुड़ान, भालू पहुुंचा रहे हैं नुकसान

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी Updated Fri, 19 Sep 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
Apple harvesting hasn't started, bears are causing damage.
विज्ञापन
बगीचों में पेड़ और टहनियों को तोड़ रहे, ठेकेदार नहीं पहुंच पा रहे हैं तुड़ान के लिए
loader

संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तरकाशी। हर्षिल घाटी के ग्रामीणों ने पहले मानसून सीजन में आपदा की मार और अब सेब का तुड़ान शुरू नहीं हो पाया है। मंडियों से ठेकेदार नहीं आने के कारण वे सेब की तुड़ान नहीं कर पा रहे हैं। इससे भालुओं ने काश्तकारों के बगीचों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। भालू बगीचों में सेब के पेड़ और टहनियों को तोड़ रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य सोनिका रौतेला, अशोक सेमवाल, दीपक राणा, ग्राम प्रधान झाला अभिषेक रौतेला ने बताया कि सरकार की अनदेखी के कारण उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पहले उनकी ओर से अब तक सेब का वर्ष 2013 की तर्ज पर समर्थन मूल्य ही निर्धारित नहीं किया गया है तो वहीं अब सड़कों की स्थिति सही नहीं होने के कारण मंडियों से बड़े वाहन भी हर्षिल घाटी में नहीं पहुंच पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुराली निवासी दीपक राणा ने बताया कि सेब का तुड़ान नहीं हो पा रहा है। आपदा के दौरान तोतों ने क्षेत्र के काश्तकारों के सेब के उत्पादन को नुकसान पहुंचाया। वहीं अब भालू अपने बच्चों के साथ झुंड में पहुंच रहे हैं। पहले इन दिनों तक सेब की तुड़ान हो जाता था, इसलिए काश्तकार बगीचों में ही कुछ सेब छोड़ जाते थे।
वहीं इस बार तुड़ान नहीं होने के कारण फल पेड़ों पर ही है इसलिए अब भालू सीधा पेड़ों और उसकी टहनियों को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। जसपुर में अमित राणा, भवानी राणा, पुराली में विपिन चौहान के बगीचों को भालू ने तबाह कर दिया है। उन्होंने सरकार से सेब का जल्द समर्थन मूल्य तय कर उसकी खरीद करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed