{"_id":"68c2d4e6f22b836af30da543","slug":"daily-wage-workers-of-the-water-institute-staged-a-sit-in-protest-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-114676-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: जल संस्थान के दैनिक श्रमिकों ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: जल संस्थान के दैनिक श्रमिकों ने दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 11 Sep 2025 07:25 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चिन्यालीसौड़। जल संस्थान के दैनिक श्रमिकों ने विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए अवर अभियंता कार्यालय में धरना दिया। उनका कहना है कि वे करीब 15 से 16 वर्षों से विभाग के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन उनका वेतनमान बहुत कम है। कई बार विभाग को वेतनमान बढ़ाने की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर पालिका क्षेत्र के तहत जल संस्थान में गत 15-16 वर्षों से कार्य कर रहे दैनिक श्रमिकों ने धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि उन्हें ठेकेदारी प्रथा से हटाकर विभाग में समायोजित किया जाए। वहीं उन्हें विभागीय संविदा और पीआरडी के माध्यम से रोजगार दिया जाए। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या होने पर सबसे पहले दैनिक श्रमिक ही मौके पर पहुंचकर कार्य करते हैं।
बावजूद उनका वेतनमान मात्र छह हजार ही है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि उनका वेतनमान को 15 से 20 हजार किया जाए। अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद रावत, गंभीर, मनोज, मनबीर, शैलेन्द्र राणा, शूरवीर पडियार आदि मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
नगर पालिका क्षेत्र के तहत जल संस्थान में गत 15-16 वर्षों से कार्य कर रहे दैनिक श्रमिकों ने धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि उन्हें ठेकेदारी प्रथा से हटाकर विभाग में समायोजित किया जाए। वहीं उन्हें विभागीय संविदा और पीआरडी के माध्यम से रोजगार दिया जाए। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या होने पर सबसे पहले दैनिक श्रमिक ही मौके पर पहुंचकर कार्य करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बावजूद उनका वेतनमान मात्र छह हजार ही है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि उनका वेतनमान को 15 से 20 हजार किया जाए। अगर जल्द ही मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद रावत, गंभीर, मनोज, मनबीर, शैलेन्द्र राणा, शूरवीर पडियार आदि मौजूद रहे। संवाद