सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Uttarkashi News ›   Due to road closure, people of four villages were forced to walk 28 km

Uttarkashi News: सड़क बंद होने पर चार गांव के लोग 28 किमी पैदल चलने को मजबूर

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी Updated Thu, 11 Sep 2025 06:43 PM IST
विज्ञापन
Due to road closure, people of four villages were forced to walk 28 km
विज्ञापन
डेढ़ माह से बंद पड़ा है मार्ग, ग्रामीण टूटे स्थान पर लकड़ी बिछाकर कर रहे हैं आवाजाही
loader
Trending Videos

शिकायत के बाद भी विभाग नहीं कर रहा है कार्रवाई
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग की लापरवाही के कारण मोरी विकासखंड के बडासू गांव के चार गांव ओसला, गंगाड़, ढाटमीर और पवाणी के ग्रामीणों को करीब 28 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। गियांगाड के पास पूरी सड़क बहने पर लोग टूटे स्थान पर लकड़ी बिछाकर आवाजाही कर रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर विभाग की ओर से करीब डेढ़ माह से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय निवासी राजपाल रावत ने बताया कि करीब डेढ़ माह क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण करीब 28 किमी लंबी सांकरी-ओसला सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं गिंयागाड के समीप सड़क बह गई थी लेकिन उसके बावजूद पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिंयागाड में ग्रामीणों ने गदेरे के ऊपर लकड़ी की पुलिया बनाकर आवाजाही शुरू कर दी है। दूसरी ओर, ढाटमीर सहित कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा और बोल्डर आए हुए हैं। इसलिए ग्रामीणों को सांकरी में मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए करीब 25 से 28 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है।
वहीं ऐसी स्थिति में अगर कोई बीमार और गर्भवती को अस्पताल पहुंचाना हो तो इस दौरान उनको सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क बंद होने के कारण ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह गए हैं बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता सुभाष दौरियाल का कहना है कि सांकरी-ओसला-गंगाड़ मोटर मार्ग को पांच किमी तक सुचारू कर दिया गया है। आगे भू-धंसाव और भूस्खलन के कारण कार्य करने में परेशानी हो रही है। सात किमी पर पुल का एप्रोच भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मौसम साफ रहा तो एक सप्ताह में सड़क को सुचारू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed