{"_id":"694e6cf2c33e660c1d03bb71","slug":"rajkumar-vice-chairman-of-the-horticulture-development-council-held-a-public-dialogue-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116899-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने किया जन संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने किया जन संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के विकास के लिए मांगे सुझाव, बोले-क्षेत्र का विकास है प्राथमिकता
नौगांव (उत्तरकाशी)। उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव मांगे। साथ ही उन्हें सरकार के समक्ष रखने की बात कही।
लोनिवि अतिथि गृह परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधायक रहते हुए क्षेत्र में किए विकास कार्यों की सूची को साझा किया। उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मोटर मार्गों और सरकारी विद्यालयों के भवनों की स्वीकृति को युवाओं के समक्ष रखा।
उन्होंने बागवानी के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को जल्द ही मुख्यमंत्री और बागवानी मंत्री के समक्ष रखने की बात कही। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों का कहना था कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पांच माह बाद भी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है। आपदा के दौरान लोगों के आवासीय भवनों में पानी भर गया था। खेतों में उगी फसल मलबे से खराब हो गई थी।
आपदा का मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर संज्ञान लिया था लेकिन पीड़ितों को अहेतुक राशि तक नहीं मिल पाई जो स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की वे जल्द ही सीएम के समक्ष इस संबंध में वार्ता करेंगे। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, विजय राणा, बलदेब चौहान, सुमित रावत, सभासद रोहित रावत, विजयपाल सिंह, प्रताप सिंह, नितिन रमोला, श्याम लाल, सुनेंद्र राणा, रैवीर चौहान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नौगांव (उत्तरकाशी)। उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव मांगे। साथ ही उन्हें सरकार के समक्ष रखने की बात कही।
लोनिवि अतिथि गृह परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधायक रहते हुए क्षेत्र में किए विकास कार्यों की सूची को साझा किया। उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मोटर मार्गों और सरकारी विद्यालयों के भवनों की स्वीकृति को युवाओं के समक्ष रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बागवानी के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को जल्द ही मुख्यमंत्री और बागवानी मंत्री के समक्ष रखने की बात कही। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों का कहना था कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पांच माह बाद भी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है। आपदा के दौरान लोगों के आवासीय भवनों में पानी भर गया था। खेतों में उगी फसल मलबे से खराब हो गई थी।
आपदा का मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर संज्ञान लिया था लेकिन पीड़ितों को अहेतुक राशि तक नहीं मिल पाई जो स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की वे जल्द ही सीएम के समक्ष इस संबंध में वार्ता करेंगे। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, विजय राणा, बलदेब चौहान, सुमित रावत, सभासद रोहित रावत, विजयपाल सिंह, प्रताप सिंह, नितिन रमोला, श्याम लाल, सुनेंद्र राणा, रैवीर चौहान आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X