{"_id":"683dae074e31829609009b82","slug":"toilets-in-yamunotri-dham-are-locked-due-to-lack-of-water-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-112918-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: यमुनोत्री धाम में शौचालयों में पानी नहीं होने लटके ताले, श्रद्धालुओं के सामने मुश्किल, समाधान नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: यमुनोत्री धाम में शौचालयों में पानी नहीं होने लटके ताले, श्रद्धालुओं के सामने मुश्किल, समाधान नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बड़कोट (उत्तर काशी)
Updated Tue, 03 Jun 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदिर को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग हनुमान मंदिर के पीछे बने शौचालयों पर पानी सप्लाई नहीं होने के कारण ताले लटके हैं। इससे गंदगी के साथ ही श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

यमुनोत्री धाम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यमुनोत्री धाम में यात्रा को एक माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन वहां पर अभी भी शौचालयों में पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण ताले लगे हैं। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी है।

यमुनोत्री धाम से पंच पंडा समिति के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन उनियाल, सचिव गिरीश उनियाल ने बताया कि धाम में मंदिर को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग हनुमान मंदिर के पीछे बने शौचालयों पर पानी सप्लाई नहीं होने के कारण ताले लटके हैं। इससे गंदगी के साथ ही श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। श्रद्धालुओं को खुले में इधर-उधर शौच करना मजबूरी है। हालांकि कुछ यमुना नदी तट पर बने शौचालयों में आ जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Kedarnath: धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, झूम उठे भोलेनाथ के भक्त...हेमकुंड साहिब में तीसरी बार गिरी बर्फ
सुलभ इंटरनेशनल की लापरवाही स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल रही है। उन्होंने शौचालयों में पानी सप्लाई कर श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर, सुलभ से जुड़े गुड्डू कुमार ने बताया कि शौचालय तक पानी सप्लाई नहीं होने से गंदगी होती है, जिससे ताला लगा दिया गया है।