{"_id":"6970c177dc89a59e410eeab7","slug":"two-houses-were-gutted-in-a-fire-in-khanna-village-of-mori-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117570-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मोरी के खन्ना गांव में आग से दो मकान जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मोरी के खन्ना गांव में आग से दो मकान जलकर राख
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरोला। मोरी में फतेह पर्वत पट्टी के अंतर्गत खन्ना गांव में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग से दो आवासीय भवन जल कर राख हो गए। गनीमत रही की ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे गांव के दूसरे मकानों में आग फैलने से बच गई। फतेह पर्वत क्षेत्र में दूर संचार व्यवस्था नहीं होने से पुलिस और राजस्व प्रशासन को देर से सूचना मिली। राजस्व टीम नुकसान का आकलन कर रही है।
मंगलवार रात खन्ना गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब गांव के चुंगी डांडा तोक में नंदू लाल के मकान में अचानक आग की लपटे दिखाई दी। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते आग पड़ोस के बीरेंद्र सिंह के मकान में भी फैल गई थी। देखते ही देखते दोनों मकान जलकर राख हो गए। आग से घर में रखा राशन, नकदी, कपड़े और अन्य सामान जल कर राख हो गए।
दूसरी ओर, फतेह पर्वत पट्टी क्षेत्र में दूर संचार की व्यवस्था नहीं थी। सूचना देर से मिलने पर मोरी से राजस्व व पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई। राजस्व टीम ने बुधवार को गांव में जाकर नुकसान का जायजा लिया। तहसीलदार मोरी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि मोरी के सुदूरवर्ती खन्ना गांव में भीषण आग से दो आवासीय मकान जले हैं। कोई जनहानि नहीं है। राजस्व, पुलिस अहेतुक सहायता लेकर घटनास्थल पहुंची है। नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। संवाद
Trending Videos
मंगलवार रात खन्ना गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब गांव के चुंगी डांडा तोक में नंदू लाल के मकान में अचानक आग की लपटे दिखाई दी। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते आग पड़ोस के बीरेंद्र सिंह के मकान में भी फैल गई थी। देखते ही देखते दोनों मकान जलकर राख हो गए। आग से घर में रखा राशन, नकदी, कपड़े और अन्य सामान जल कर राख हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, फतेह पर्वत पट्टी क्षेत्र में दूर संचार की व्यवस्था नहीं थी। सूचना देर से मिलने पर मोरी से राजस्व व पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई। राजस्व टीम ने बुधवार को गांव में जाकर नुकसान का जायजा लिया। तहसीलदार मोरी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि मोरी के सुदूरवर्ती खन्ना गांव में भीषण आग से दो आवासीय मकान जले हैं। कोई जनहानि नहीं है। राजस्व, पुलिस अहेतुक सहायता लेकर घटनास्थल पहुंची है। नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। संवाद

कमेंट
कमेंट X