मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आप अपने बिजनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण ले सकते हैं। परिवार में सदस्यों में यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा। माता से आप किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो आप उसे विचारों से सामान्य बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच का कर लाभ उठाएंगे। बांस आपके कामों को लेकर आपको शाबाशी देंगे। किसी नए घर मकान आदि को खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आएगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग थोड़ा सा सतर्क रहें और अपनी मेहनत से बिल्कुल पीछे न हटें, क्योंकि आपकी लापरवाही समस्याओं को बढ़ाएगी।
मिथुन राशि
आज आपको अपने कामों को पूरी मेहनत व ईमानदारी से करना होगा। कारोबार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी होगी, लेकिन आपका निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। परिवार में किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा खर्चा करेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। आपका गलत खान-पान आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। आपको कोई निर्णय थोड़ा समझदारी दिखाते हुए लेना होगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। आप किसी को धन उधार थोड़ा सोच समझ कर दे, क्योंकि आप आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। संतान पढ़ाई लिखाई के लिए कहीं बाहर जा सकती है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुपए हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति होगी। आज आपके कामों से आपका मनोबल और बढ़ेगा और पारिवारिक संबंध में आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। आप अपने आलस्य को त्याग अगर आगे बढे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीतिक कामों में आपकी काफी अच्छी रहेगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने बिजनेस के कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आप किसी दूसरे के मामले में ना बोलें। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। यदि अपने पार्टनरशिप में कोई काम की शुरुआत की थी, वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको काम को लेकर नए-नए अवसर मिलेंगे, लेकिन आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। कार्य क्षेत्र में कोई आपका काम बिगड़ने की कोशिश करेगा। आपके विरोधी आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं। राजनीति में आपको नयी पहचान मिलेगी। वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आप पर बना रहेगा। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे न छोड़ें, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने मिलने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़े, नहीं तो इससे आपके काफी सारी समस्या बढ़ेगी। आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी पिताजी की मदद से दूर होगी।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपका कोई मित्र आपके घर आ सकता है। बिजनेस में कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है। आपको किसी बेवजह के बाद विवाद में पढ़ने से बचना होगा। आपका कोई कानूनी मामला आपकी टेंशन को बढ़ाएगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी में भी कोई बात आपको थोड़ा सोच समझ कर बोलनी होगी और आप अपने कामों में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। यदि आप अपने किसी मित्र से कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।