लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वर्जिन हाइपरलूप वन और महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे के बीच हाइपरलूप सेवाएं चलाने के एक करार पर दस्तखत किए हैं। रिचर्ड ब्रानसन की कंपनी हाइपलूप वन की इस योजना के अमल में आने के बाद मुंबई से पुणे की दूरी 14 से 25 मिनट के बीच में तय हो सकेगी। इसके अलावा टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी भविष्य के यातायात की जरूरतों को देखते हुए हाइपरलूप का कॉन्सेप्ट तैयार किया है। इस कॉन्सेप्ट के लिए भारत के 80 छात्र भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इन छात्रों का प्रयोग सफल हुआ तो हम जमीन पर सात सौ से एक हजार किमी प्रति घंटे की गति से सफर कर सकेंगे। देखिए, इस वीडियो में कैसे काम करता है हाइपरलूप वन।