कार चलाते समय सबसे ज्यादा परेशानी हमें क्या होती है? कम जगह में कार को यू टर्न करना, पार्किंग दो कारों के बीच करनी हो तो बार बार आगे पीछे करना या फिर लंबे सफर में अकेले ड्राइव कर रहे हों तो झपकी आ जाना। लेकिन इन सारी समस्याओं का हल खोज निकाला है ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी निसान ने। देखिए निसान की ये भविष्य की कार, नाम है निसान पिवो। और, पिवो सिर्फ नाम ही नहीं आपका ड्राइविंग असिस्टेंट भी है। नहीं समझे? चलिए समझाते हैं