पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार रविवार को भारत और पाकिस्तान एशिया कप के मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में रद्द करने की मांग उठ रही है। विपक्ष के कई नेताओं ने इस मुकाबले को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। तो वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों ने भी इस मुकाबले का विरोध जताया है। शुभम द्विवेदी के परिजनों ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना हमले में जान गंवाने वालों का अपमान है। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा कि यह मैच देश विरोधी है।
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा जिस देश के आतंकियों ने हमारे बेटे को धर्म पूछकर गोली मारी उसी के साथ क्रिकेट खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है। चाचा मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करें।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का छठा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ही देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष लगातार मैच रद्द करने की मांग कर रहा है, तो वहीं, भाजपा व सरकार का कहना है कि भारत किसी भी द्विपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं खेलेगा। लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दोनों देशों की भिड़ंत हो सकती है। आपको बता दें कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध किया
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब एसीसी या आईसीसी की ओर से बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए इसमें भाग लेना एक मजबूरी और अनिवार्यता बन जाती है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे, उन्हें मैच छोड़ना होगा और दूसरी टीम को अंक मिलेंगे, लेकिन भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलता है। हमने वर्षों से यह निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले बंद नहीं कर देता, तब तक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा।'