Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
India vs Pakistan: Pakistani players made controversial gestures, did you see this action of the neighboring c
{"_id":"68d1496787d41e71770a3a29","slug":"india-vs-pakistan-pakistani-players-made-controversial-gestures-did-you-see-this-action-of-the-neighboring-c-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"India vs Pakistan: भारत-पाक मैच पर पड़ोसी मुल्क का यह वीडियो देख लीजिए,रगों में ही आतंकवाद बहता है","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
India vs Pakistan: भारत-पाक मैच पर पड़ोसी मुल्क का यह वीडियो देख लीजिए,रगों में ही आतंकवाद बहता है
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 22 Sep 2025 06:34 PM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर फोर का महामुकाबला रविवार को खेला गया। मैच का परिणाम वही आया जो पिछले छह मैचों से लगातार आ रहा था। यानी भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारतीय खिलाड़ियों की बराबरी करने के लिए मैच नहीं खेल रहे थे। बल्कि मैदान पर अपनी हरकतें दिखा रहे थे। सबकुछ करने के बाद भी मैच का परिणाम नहीं बदल पाए। भारत ने पाकिस्तान को लगातार सातवीं बार हराकर उसकी हैसियत दिखा दी।
पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने जैसे-तैसे एक अर्धशतक लगाया तो उनसे रहा नहीं गया और अपने देश का परिचय देते हुए बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर यानी गनफायर जश्न मनाने लगे। उनके इस शर्मनाक हरकत से भारतीय फैंस भड़क उठे। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इसे 'बेहूदा हरकत' और 'खेल भावना के खिलाफ' बताया। कई लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि उनके लिए क्रिकेट महज खेल नहीं बल्कि नफरत का जरिया बन गया है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की गेंद पर साहिबजादा फरहान का कैच न छूटा होता तो बल्लेबाजी के लिए आते ही वापस पवेलियन जाना पड़ जाता।
साहिबजादा की हरकत से हर भारतीय के मन में गुस्सा तो था ही, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी मैदान पर कुछ ऐसी हरकत की कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ‘6-0’ का इशारा करते और हाथ से हवाई जहाज गिरने का जेस्चर किया था। फैंस का कहना है कि यह जेस्चर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के उस झूठे दावे को दोहराता है जिसमें उन्होंने छह भारतीय लड़ाकू विमान गिराने की बात कही थी।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान के 171 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच तूफानी अंदाज में जीतकर पाकिस्तान को लगातार 7वीं बार हराया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने हर एक पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का बल्ला ऐसा चल रहा था कि मानो ये पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों नहीं, बल्कि पाकिस्तान के गली मोहल्ले के गेंदबाज हैं। अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर ही अपने अंदाज की झलक दिखा दी थी। अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह आफरीदी की पहली ही गेंद पर ऐसा छक्का लगाया कि पाकिस्तान का हर एक गेंदबाज सहम गया। अभिषेक और गिल के सामने जो भी पाकिस्तानी गेंदबाज आए, सबकी जमकर खबर ली गई।
अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 189 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी दूसरे छोर से चौके जड़ने शुरू किए। गिल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान गिल ने 8 चौके लगाए। मध्यक्रम तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली। तिलक वर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के देखने को मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।