Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
India vs Pakistan: Will Axar Patel be ruled out of the match against Pakistan? Who will get the chance
{"_id":"68ceb8fd0035d0596705bf9f","slug":"india-vs-pakistan-will-axar-patel-be-ruled-out-of-the-match-against-pakistan-who-will-get-the-chance-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल होंगे बाहर? किसे मिलेगा मौका","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल होंगे बाहर? किसे मिलेगा मौका
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 20 Sep 2025 07:53 PM IST
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया था। चोट इतनी गंभीर थी कि मैदान से भी बाहर जाना पड़ा था। उस खिलाड़ी को लेकर अपडेट सामने आया है, जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तक करना पड़ सकता है। टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल की बात हो रही है।
आपको बता दें कि ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चोट लग गई थी। चोट कहीं इधर-उधर नहीं बल्कि उनके सिर पर लगी थी। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर चाना पड़ा था। ऐसे में सभी के मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि क्या रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अक्षर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या फिर नहीं।
अक्षर पटेल की स्थिति को लेकर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि अभी-अभी मैंने अक्षर को देखा है, वो इस समय ठीक लग रहा है। मैं इसके बारे में यही कह सकता हूं। उनके इस बयान से साफ है कि अक्षर पटेल की स्थिति पहले से तो बेहतर है, लेकिन फिर वहीं सवाल कि क्या अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे। अगर वो पूरी तरह से फिर नहीं हो पाते हैं तो किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, यह भी एक बड़ा सवाल है। क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव कभी नहीं चाहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो। लीग मुकाबले में भारतीय टीम जब पाकिस्तान से भिड़ी थी तो अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। ऐसे में सूर्या कतई नहीं चाहेंगे कि टीम में बदलाव किया जाए।
अगर अक्षर पटेल टीम में शामिल होने की स्थिति में नहीं रहे तो दो खिलाड़ियों में से एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। और वो दो खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह। कप्तान सूर्यकुमार यादव रिंकू को टीम में शामिल कर सकते हैं, अर्शदीप को टीम में रहने दे सकते हैं। आपको बता दें कि ओमान के खिलाफ टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव किए थे। ओमान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को जगह मिली थी। दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया था। लेकिन बुमराह और चक्रवर्ती टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर जाना पड़ सकता है। लेकिन अगर अक्षर मैच नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप या रिंकू सिंह में कोई एक टीम में आ सकता है।
एशिया कप 2025 में अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात करें तो लीग मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल ने 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे और उनकी बल्लेबाजी आती इससे पहले ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दिया था। ओमान के खिलाफ अक्षर पटेल एक ओवर की गेंदबाजी की थी। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों में 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का देखने को मिला था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।