Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
ED Summons: ED summons Yuvraj Singh and Robin Uthappa for questioning
{"_id":"68c9668eeff3aa1ef70fc778","slug":"ed-summons-ed-summons-yuvraj-singh-and-robin-uthappa-for-questioning-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"ED Summons: ईडी ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
ED Summons: ईडी ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Tue, 16 Sep 2025 07:00 PM IST
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। क्योंकि ED ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए तलब किया है। रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली में ED मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित है।
इस वक्त रॉबिन उथप्पा एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। इस केस में अब तक चार पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिल्ली में तलब किए जा चुके हैं। इससे पहले, इस मामले में संघीय एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। यह मामला वन एक्स बेट सट्टेबाजी एप प्लेटफॉर्म से जुड़ा है।
पूछताछ के दौरान ईडी यह समझना चाहती है कि क्रिकेटरों की वन एक्स बेट एप में क्या भूमिका रही है या संबंध रहे हैं। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या युवराज या उथप्पा ने इस बेटिंग एप के प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई भुगतान लिया या नहीं। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम यानी PMLA के तहत की जा रही है और उथप्पा और युवराज के बयान भी इसी अधिनियम के तहत ही दर्ज किए जाएंगे।
इस अवैध नेटवर्क में ईडी उनके किसी भी वित्तीय या गैर-वित्तीय साझेदारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस केस में सोमवार को पूर्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया गया। मंगलवार को बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ने इस मामले में ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। वहीं, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो वन एक्स बेट की इंडिया ब्रांड एंबेसडर हैं, अब तक अपने तय दिन पर पेश नहीं हुई हैं।
इससे पहले ईडी ने कई बड़े नामों को पूछताछ के लिए बुलाया था। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इसी मामले में दिल्ली में सवाल-जवाब किए गए थे। इसके अलावा, कुछ अन्य कंपनियां और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी जांच के दायरे में आ चुके हैं। पिछले महीने, ईडी ने एक अन्य ऑनलाइन बेटिंग एप परिमैच से जुड़े मामले में कई राज्यों में छापेमारी भी की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।