चीन के पुराने ‘दुश्मन’ ने भारत से मिलाया हाथ मिलाया है। हम बात कर रहे हैं वियतनाम की जिसके राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग तीन दिन के भारत के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति भवन पहुँचने पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने वियतनाम के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया। आइए बताते हैं कि आखिर भारत और वियतनाम के संबंध कितनी मजबूत है जिसे फिर से एक नई धार देने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।
Next Article