लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन पर जब रनबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आए। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा सिंगल-सिंगल दिखे। ऐसे में बी-टाउन से ये बात निकल कर आई कि आलिया और रनबीर के बीच गुपचुप कुछ तो पक रहा है। लेकिन, आलिया रनबीर की पहली गर्लफ्रेंड नहीं है, आलिया का तो पांचवां नंबर है।