Hindi News
›
Video
›
India News
›
20 killed in Telangana bus-truck collision; CM Reddy expresses grief
{"_id":"690850572a4c0a28880cb99b","slug":"20-killed-in-telangana-bus-truck-collision-cm-reddy-expresses-grief-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"तेलंगाना में बस-ट्रक की भिड़ंत, 20 लोगों की मौत, सीएम रेड्डी ने जताया शोक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तेलंगाना में बस-ट्रक की भिड़ंत, 20 लोगों की मौत, सीएम रेड्डी ने जताया शोक
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 03 Nov 2025 12:18 PM IST
Link Copied
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से रविवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई। चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब टीजीएसआरटीसी की बस और ग्रेवल से लदा एक टिपर ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसा सुबह के समय हुआ जब ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और सीधे बस से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का भारी माल बस पर जा गिरा, जिससे कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बस की खिड़कियाँ तोड़ी गईं। कुछ ही मिनटों में पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस और ट्रक के मलबे को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक की लापरवाही और गलत दिशा में वाहन चलाना है। फिलहाल चालक की तलाश जारी है, और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस भयावह हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत हैदराबाद लाकर सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाए।
रेवंत रेड्डी ने अपने मंत्रियों को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और सभी जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने हादसे को “बेहद दर्दनाक” बताते हुए गहरा दुख जताया। उन्होंने आरटीसी के एमडी नागी रेड्डी और रंगारेड्डी जिला कलेक्टर से बात कर घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
वहीं राज्य के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव (KTR) ने भी सोशल मीडिया पर हादसे पर शोक जताया। उन्होंने लिखा- “चेवेला मंडल में हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। 17 लोगों की मौत बेहद दुखद है।”
KTR ने राज्य सरकार से अपील की कि मृतकों के परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाए।
हादसे के बाद चेवेला मंडल में मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतकों की पहचान शुरू कर दी है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। बस के यात्रियों में ज्यादातर लोग चेवेला और हैदराबाद के आसपास के ग्रामीण इलाकों से थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।