दिल्ली हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब में आयोजित किसान महारैली में पहुंच गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है, इसके बावजूद सिधाना सीधे मंच पर पहुंच गया। सिधाना पर एक लाख का इनाम घोषित है। यह महारैली बठिंडा के गांव महराज में आयोजित की जा रही है।
Next Article
Followed