Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ankita Bhandari Murder Case: SIT interrogated former MLA Suresh Rathore for a long time on Ankita murder case!
{"_id":"69617840e3e591c49a0e9277","slug":"ankita-bhandari-murder-case-sit-interrogated-former-mla-suresh-rathore-for-a-long-time-on-ankita-murder-case-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ankita Bhandari Murder Case:अंकिता हत्याकांड पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर से SIT ने की लंबी पूछताछ!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ankita Bhandari Murder Case:अंकिता हत्याकांड पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर से SIT ने की लंबी पूछताछ!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 10 Jan 2026 04:30 AM IST
Link Copied
शुक्रवार को एसआईटी ने सेक्टर चार स्थित सीआईयू कार्यालय में पूर्व विधायक सुरेश राठौर से लंबी पूछताछ की। टीम ने राठौर से साढ़े पांच घंटे तक सवाल-जवाब किए और उनके बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा, "SIT ने मुझे बुलाया था। लगभग 6-7 घंटे पूछताछ चली। मेरे पास जो तथ्य थे मैंने उनके सामने रख दिए मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा
देहरादून के नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थाना पुलिस ने उर्मिला से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। इस दौरान एक महिला एएसपी और एक आईपीएस अधिकारी मौजूद थे। उर्मिला ने दावा किया है कि उन्होंने अंकिता हत्याकांड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सबूत (ऑडियो रिकॉर्डिंग्स) पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से कई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स जब्त की हैं।: पुलिस ने बताया कि उर्मिला द्वारा दी गई ऑडियो और वीडियो क्लिप्स को सत्यता जांचने के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
जांच अधिकारियों ने उर्मिला के बयानों की भी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की है ताकि भविष्य में कोई विरोधाभास न रहे। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया था कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जिस 'VIP' का जिक्र हो रहा था, वह भाजपा के एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया था। उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के साथ अपनी बातचीत के कुछ ऑडियो वायरल किए थे, जिसमें इस हत्याकांड और VIP एंगल को लेकर चर्चा होने का दावा किया गया था।
पूछताछ के बाद उर्मिला ने एसएसपी देहरादून को पत्र सौंपकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने इन आरोपों को "साजिश" बताते हुए उर्मिला और सुरेश राठौर के खिलाफ मानहानि और साजिश का मुकदमा दर्ज कराया है।दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया है कि दुष्यंत गौतम का नाम इस केस से जोड़ने वाले सभी वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया से 24 घंटे के भीतर हटा दिए जाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की है और आश्वासन दिया है कि यदि परिवार चाहेगा तो सरकार CBI जांच की सिफारिश करने के लिए तैयार है।पुलिस का कहना है कि अभी तक उर्मिला के दावों के अलावा कोई ठोस स्वतंत्र सबूत सामने नहीं आया है, इसलिए फॉरेसिक रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।