Hindi News
›
Video
›
India News
›
UP SIR Voter List 2026: After the release of the draft SIR voter list in UP, a statement by a Congress MP crea
{"_id":"695d723a4214f7692d05dcd4","slug":"up-sir-voter-list-2026-after-the-release-of-the-draft-sir-voter-list-in-up-a-statement-by-a-congress-mp-crea-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP SIR Voter List 2026: UP में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आने के बाद कांग्रेस सांसद के बयान से बवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UP SIR Voter List 2026: UP में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आने के बाद कांग्रेस सांसद के बयान से बवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 09 Jan 2026 02:00 AM IST
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने SIR के मुद्दे पर कहा, "SIR का राहुल गांधी ने बिहार में विरोध किया था। इससे आम वोटर अलर्ट हुआ है। पार्टियों में भी जागरूकता आई है। उन्होंने अपने BLA को लगाया... राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी देखना होगा कि उनके वोटर के नाम कटे तो नहीं। अभी जो समय मिला है उसमें हर नागरिक अपने अधिकारों को पहचानेगा।"
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया के बाद निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी 2026 को पहली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (प्रारूप मतदाता सूची) आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी बनाना था, जिसके तहत राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की गई है।
बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए: इस अभियान के बाद उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची से लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। यह कुल मतदाताओं का लगभग 18.7% (करीब हर पांचवां वोटर) है। पहले राज्य में कुल 15.44 करोड़ मतदाता थे, जो अब घटकर 12.55 करोड़ रह गए हैं।
लगभग 46.23 लाख मतदाताओं के नाम मृत्यु के कारण हटाए गए।करीब 2.17 करोड़ लोग ऐसे पाए गए जो या तो कहीं और शिफ्ट हो गए हैं या अपने पते पर नहीं मिले। 25.47 लाख नाम 'डुप्लीकेट' श्रेणी में थे, जो एक से अधिक जगहों पर दर्ज थे।
मतदाता सूची के पुनर्गठन के साथ-साथ राज्य में 15,030 नए पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं, ताकि मतदाताओं को मतदान में आसानी हो। यदि आपका नाम इस लिस्ट से हट गया है या आप नए मतदाता हैं, तो आपके पास सुधार का मौका है: 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरना होगा। किसी जानकारी में सुधार के लिए फॉर्म-8 का उपयोग किया जा सकता है। सभी सुधारों के बाद 6 मार्च 2026 को उत्तर प्रदेश की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
आप घर बैठे निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in या ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर अपने 'EPIC नंबर' (वोटर आईडी कार्ड नंबर) या व्यक्तिगत विवरण के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने क्षेत्रीय बीएलओ (BLO) से मिलकर भी लिस्ट देख सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।