Hindi News
›
Video
›
India News
›
This is how Maulana Tauqeer Raza's son was arrested by the police.
{"_id":"695e83910c2a0c78660a94ca","slug":"this-is-how-maulana-tauqeer-raza-s-son-was-arrested-by-the-police-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tauqeer Raza's Son Farman Khan Arrested with Drugs: मौलाना तौकीर रजा का बेटा ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tauqeer Raza's Son Farman Khan Arrested with Drugs: मौलाना तौकीर रजा का बेटा ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 07 Jan 2026 09:32 PM IST
हाईवे हादसा, ड्रग्स की पुड़िया और मौलाना का बेटा- बरेली से शाहजहांपुर तक मचा हड़कंप! जिस नाम से बीते साल बरेली सुलगा था, अब उसी नाम का वारिस क्रिस्टल मेथ के आरोप में पुलिस गिरफ्त में है। ऑस्ट्रेलिया से एमबीए, महंगी गाड़ियां, टूर और अब एनडीपीएस एक्ट; फरमान रजा की कहानी अचानक सुर्खियों में है।
बरेली में 26 सितंबर 2025 को हुए बवाल के बाद जिस नाम ने पूरे सूबे की सियासत और कानून-व्यवस्था को हिला दिया था, उसी मौलाना तौकीर रजा का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह हैं उनके इकलौते बेटे फरमान रजा खां, जिन्हें पुलिस ने क्रिस्टल मेथ ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह पहला मौका है जब फरमान किसी आपराधिक मामले में पुलिस हिरासत में आया है।
मामला शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र का है। मंगलवार रात फरमान अपनी कार से बरेली लौट रहा था। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के सामने उसकी कार सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और फरमान अंदर फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला।
हादसे के बाद फरमान बेहद घबराया हुआ था। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण थाने पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को फरमान के व्यवहार पर संदेह हुआ। जब उससे कार की डिक्की खोलने को कहा गया तो वह चाबी गुम होने का बहाना बनाकर टालता रहा। पुलिस की सख्ती के बाद डिक्की खोली गई, जहां रखे बैग से क्रिस्टल मेथ ड्रग्स की पुड़िया बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक, पुड़िया में आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स मिली है। पूछताछ में फरमान ने स्वीकार किया कि उसने दिल्ली से एक ग्राम ड्रग्स खरीदी थी, जिसमें से आधा ग्राम वह पहले ही इस्तेमाल कर चुका था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरमान नशे का आदी है और उसने यह बात खुद कबूल की है। रात में ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और देर रात तिलहर थाना प्रभारी की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सूत्र बताते हैं कि फरमान रजा खां दीनी तालीम और मदरसा शिक्षा से हमेशा दूर रहा। उसकी शुरुआती पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूलों में हुई। इसके बाद मौलाना तौकीर रजा ने उसे एमबीए करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेज दिया। डिग्री लेकर लौटने के बाद फरमान कभी दिल्ली तो कभी बरेली में रहा। दोस्तों के साथ घूमना, महंगी गाड़ियों में सफर करना और लग्जरी लाइफस्टाइल उसकी पहचान बन चुकी थी।
अब इस गिरफ्तारी के बाद न सिर्फ बरेली बल्कि पूरे प्रदेश में हलचल तेज है। सवाल उठ रहे हैं कि जिस परिवार का नाम अक्सर सियासी और धार्मिक वजहों से चर्चा में रहता है, उसके वारिस का ड्रग्स केस में फंसना क्या नए विवादों को जन्म देगा? पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।