Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bomb found in Delhi, Punjab and Jammu and Kashmir security agencies on alert
{"_id":"61e17d48a0d3201bfa37454e","slug":"bomb-found-in-delhi-punjab-and-jammu-and-kashmir-security-agencies-on-alert","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मिला विस्फोटक ,देशभर में सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मिला विस्फोटक ,देशभर में सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर
वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Fri, 14 Jan 2022 07:10 PM IST
Link Copied
देशभर के अलग-अलग इलाकों में विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग में आईईडी मिला जिसके बाद वहां बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंची। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और पंजाब को भी दहलाने की कोशिश की गई थी जो कि सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी।
जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाके से भी विस्फोटक मिलने की खबर है। देश भर की सुरक्षा एजेंसियां कई इनपुट पर पहले से ही सतर्क हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाइए कि एनएसजी की टीम भी मौके पर थी। पंजाब के गुरदासपुर में आरडीएक्स मिलने के बाद अब अमृतसर के सीमांत गांव धनोए कलां में पांच किलो आरडीएक्स मिला है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ यह विस्फोटक पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पंजाब को दहलाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। यह आरडीएक्स गांव की मुख्य सड़क के पास ही खेत में छुपा कर रखा गया था। श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध बैग दिखाई दिया। इसमें प्रेशर कुकर और कुछ तार दिखाई दे रहे थे। आईईडी होने के शक के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नौहट्टा इलाके के ख्वाजाबाजार में तारों से लगे प्रेशर कुकर के साथ एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत मच गई थी।दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी कुछ इस तरह के ही विस्फोटक मिले जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर बड़ी घटना होने से रोक ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।