सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   National News Updates 25 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

News Updates: आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, ओडिशा का नबरंगपुर जिला नक्सल मुक्त घोषित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 25 Jan 2026 04:13 AM IST
विज्ञापन
National News Updates 25 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगी। संबोधन शाम 7 बजे आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन पर पहले हिंदी फिर अंग्रेजी में प्रसारण होगा।
Trending Videos


भारतीय तटरक्षक बल ने बांग्लादेश से सुपारी तस्करी कर रही भारतीय नाव की जब्त
पश्चिम बंगाल में तैनात भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बांग्लादेश से सुपारी तस्करी कर रही मछली पकड़ने वाली भारतीय नाव जब्त की।आईसीजी के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर समुद्र में जहाजों की जांच, तस्करी रोकने और समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले आईसीजी बोर्डिंग दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। यहां पहुंचकर दल ने मछली पकड़ने वाली छोड़ी गई लक्ष्मीनारायण नाव को अपने कब्जे में ले लिया। नाव की तलाशी लेने पर दल को इसमें सुपारी के 52 बैग बरामद किए। इनमें से हर एक का वजन 50 किलो था। इन बैग्स से कुल 2,600 किलो सुपारी जब्त की गई। आईसीजी के फ्रेजरगंज स्टेशन ने 22 जनवरी को इस अभियान को अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ओडिशा: BJD ने फर्जी निलंबन पत्र को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
ओडिशा की विपक्षी पार्टी बीजेडी ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि पूर्व सिमुलिया विधायक ज्योति प्रकाश पाणिग्रही के निलंबन का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। BJD मीडिया समन्वयक और प्रवक्ता प्रियब्रत माझी ने साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी साझा की जा रही है, जिसमें झूठा दावा किया गया कि सिमुलिया के दो बार के विधायक पाणिग्रही को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

प्रियब्रत माझी ने कहा कि यह निलंबन आदेश, जो कथित तौर पर BJD के आधिकारिक लेटरहेड पर जारी किया गया था, पूरी तरह से फर्जी है और इसका उद्देश्य पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाना और कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भ्रम पैदा करना है। शिकायत में उन्होंने जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी और मामले की गंभीर जांच की मांग की। माझी ने कहा कृपया इस मामले को सार्वजनिक शांति बनाए रखने और झूठी जानकारी के और फैलाव को रोकने के लिए तुरंत गंभीरता से लें।

झारखंड: केरदारी में सरस्वती जुलूस के दौरान झड़प और पथराव
केरदारी ब्लॉक में शनिवार रात सरस्वती जुलूस के दौरान झड़प और पथराव की घटना हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचित किया। सूत्रों के अनुसार झड़प में कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं और इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया और घटनास्थल की निगरानी बढ़ा दी। जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों ने कुछ रास्ते बंद कर दिए, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। पुलिस ने सभी पक्षों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने का आग्रह किया।

जॉर्जिया में भारत के राजदूत बने अमित मिश्रा
बिहार के दरभंगा जिले से आने वाले अमित कुमार मिश्रा को जॉर्जिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में भारतीय विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत है और शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। अमित कुमार मिश्रा भारतीय विदेश सेवा के 2004 बैच के वरिष्ठ राजनयिक हैं।

प्रियंका ने पीएम से की वायनाड पीड़ितों का कर्ज माफ करने की मांग
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वायनाड के मुंडक्कई-चूरलमाला भूस्खलन पीड़ितों के कर्ज माफ करने का आग्रह किया है। उन्होंने केंद्र से अपील की है कि आपदा राहत के लिए केरल को दिए गए ऋण को अनुदान में बदला जाए। प्रियंका ने विशेष रूप से उन जीप और ऑटो रिक्शा चालकों, छोटे व्यापारियों और होमस्टे संचालकों का जिक्र किया है।

केरल में मासूम बेटे की हत्या में पिता गिरफ्तार
केरल के नेय्याट्टिनकरा में अपने एक वर्षीय बेटे इहान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पिता शिजील को गिरफ्तार किया है। 16 जनवरी को बच्चे को अस्पताल ले जाया गया था, जहां परिजनों ने दावा किया कि बिस्कुट खाने के बाद वह बेहोश हो गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट की आंतरिक चोटों से मौत की पुष्टि हुई।

ओडिशा का नबरंगपुर जिला नक्सल मुक्त
ओडिशा के नबरंगपुर जिले को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा 9 नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण करने के बाद की गई, जिसमें 7 महिलाएं थीं। इन नक्सलियों पर संयुक्त रूप से 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ओडिशा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नबरंगपुर और छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सक्रिय थे।

डेफसैट सम्मेलन में एक मंच पर आएंगे रणनीतिक विशेषज्ञ
दिल्ली में अगले महीने आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में रणनीतिक विशेषज्ञ, नीति निर्माता और उद्यमी रक्षा क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग पर मंथन करेंगे। डेफसैट-2026 सम्मेलन 24 से 26 फरवरी तक दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के चौथे संस्करण का विषय राष्ट्रीय सुरक्षा के केंद्र में अंतरिक्ष है।

हाईकोर्ट ने निरस्त की आईएएस अधिकारी पोटोम की जमानत
गौहाटी हाईकोर्ट की ईटानगर पीठ ने आईएएस अधिकारी तालो पोटोम की जमानत रद्द कर दी और उन्हें तत्काल प्रभाव से हिरासत में लेने का निर्देश दिया है। पोटोम, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी हैं।
न्यायमूर्ति यारेनजुंगला लोंगकुमेर ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि अधीनस्थ अदालत ने पिछले साल नवंबर में आरोपी को जमानत देते समय महत्वपूर्ण सबूतों और कानूनी सिद्धांतों की अनदेखी की। अदालत ने पूर्व के आदेश को विकृत करार देते हुए कहा कि इसे समुचित विचार किए बिना पारित किया गया था। अक्तूबर 2025 का यह मामला गोमचू येकार नामक युवक से जुड़ा है, जिसने लेखी गांव में किराये के मकान में आत्महत्या कर ली थी। गोमचू के पिता तागोम येकार ने अधिकारी की जमानत रद्द करने का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था। अपनी याचिका में उन्होंने आरोपी आईएएस अधिकारी ने पर व्यवस्थित तरीके से मानसिक उत्पीड़न, यौन शोषण करने और भ्रष्टाचार संबंधी दबाव बनाने के आरोप लगाए थे, जिनका उल्लेख गोमचू ने अपने सुसाइड नोट में भी किया था।

तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा का मेयर, फिर भी पार्टी पर लगा जुर्माना
तिरुवनंतपुरम। केरल में भाजपा शासित तिरुवनंतपुरम नगर निगम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान फुटपाथों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाने के मामले में पार्टी पर जुर्माना लगाया है। निगम ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है। नगर निगम सचिव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर छावनी पुलिस ने शुक्रवार देर रात भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया।

केरल हाईकोर्ट के आदेशों और स्थानीय स्वशासन विभाग की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की जिला समिति ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान फुटपाथों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए, जिससे लोगों को असुविधा हुई। नगर निगम ने भाजपा के जिला नेतृत्व पर 19.7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। नगर निगम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भाजपा नेताओं को अवैध रूप से लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड हटाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed