राजस्थान के पूर्व मंत्री और सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बड़े नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा महात्मा गांधी सच्चाई के प्रतीक हैं और 500 एवं 2000 के नोट पर गांधी जी का चित्र होता है। इन्हीं का उपयोग सबसे अधिक रिश्वत लेनदेन में होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया है कि 500 और 2000 के नोट से गांधी जी तस्वीर हटाकर सिर्फ उनके चश्मे की फोटो इस्तेमाल की जाए या अशोक चक्र की फोटो लगाई जाए।