नवरात्र मे 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है। शारदीय नवरात्र अश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शुरु होता है। इस साल शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से शुरु हो रही है। इस बार कलश स्थापना का समय केवल 50 मिनट का ही है। कलश स्थापना सुबह 6 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 7 मिनट तक ही है। नवरात्र में कलश स्थापना का विशेष महत्व है जो लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं वो कलश स्थापना से ही संकल्प लेते हैं।
नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। जिन्हें श्रृंगार स्वरुप लाल चुड़ी चुनरी बताशे आदि चढ़ाते हैं। तृतीया और चतुर्थी तिथि एक दिन हो रही इसलिए नवरात्र का समापन 14 अक्टूबर को होगा 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।
Next Article
Followed