देश में कोरोना की लहर धीरे-धीरे कम हो रही है पर सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। तीसरी लहर का बवाल परेशान ना करे इसके लिए सरकार ने सतर्कता रखते हुए भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए आज से यानी सोमवार से नए नियम लागू हो चुके हैं। विदेशों से भारत आने वाले नागरिकों के लिए 72 घंटे की आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। जो वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके हैं उन्हें कोरटीन से राहत मिलेगी लेकिन जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उनके लिए होम कांरेटीन आवश्यक होगा। 7 दिनों के बाद उन्हें दोबारा टेस्ट कराना होगा। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तभी उन्हें बाहर आने-जाने की इजाजत होगी।
भारत सरकार ने कुछ देशों की सूची भी जारी की है जिन्हें कोरोना के लिहाज से खतरनाक बताया गया है उनमें ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन,न्यूजीलैंड सहित कुछ देश शामिल है।
Next Article
Followed