भारत ने गुरुवार को कोरना टीकाकरण के 100 करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। मंगलवार शाम तक देश में कुल टीकाकरण 99करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद जैसे ही इसके एक दिन बाद यानि गुरुवार को भारत ने ये आंकड़ा छुआ देश में मानो जश्न का महौल हो गया है। देश की इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण की ये मुहिम शुरु करना आसान नहीं था। देखिए कैसा रहा टीकाकरण का सफरनामा।
Next Article