मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए के शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की NCB की कस्टडी के दौरान काउंसलिंग हुई थी और उन्हें नशे से मुक्ति की सलाह दी गई। एनसीबी के समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की काउसलिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक- आर्यन ने अच्छा नागरिक बन देश की सेवा करने का वचन दिया था।जब इस संबंध में समीर वानखेड़े से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी गिरफ्तार आरोपियों की काउंसलिंग करते हैं। इसके लिए नशा मुक्ति एनजीओ की मदद ली जाती है। आरोपियों को उनके धर्म के अनुसार कुरान, भगवत गीता और बाइबल भी दी जाती है. कस्टडी के दौरान रोजाना 2 से 3 घंटे की काउंसलिंग हर गिरफ्तार आरोपी की जाती है। आपको बता दें 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होनी है। आर्यन खान N956 अंडर ट्रायल नंबर के साथ इस वक्त आर्थर रोड जेल में है।
Next Article
Followed