कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक एक दिन बाद ही पार्टी के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने सोनिया गांधी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है । नटवर सिंह ने कहा कि पार्टी को मिलकर काम करना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं हो होगा। सोनिया गांधी पर टिप्पणी करते हुए नटवर सिंह ने कहा कि ये सीडब्लूसी की बैठक महज दिखावा है और पिछले 21 सालों से सोनिया गांधी ही पार्टी की सर्वे सर्वा है। नटवर यहीं शांत नहीं हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जिन हालातों से गुजर रही है आने वाले दिनों में विधानसभा चुनावों में पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के भीतर से कांग्रेस के आलकमान के लिए बोल मुखर हैं। इसे पहले कपिल सिब्बल और गुलाब नबी आजाद जैसे असंतुष्ट नेता अपनी तल्ख प्रतिक्रिया पार्टी को ले कर देते रहें है।
Next Article
Followed