महंगाई डायन ने एक बार फिर वापसी की है और पेट्रोल-डीजल के साथ सब्जियां, तेल और गैस सिलेंडर के दाम भी बेतहाशा बढ़े हैं। इसी बढ़ती महंगाई पर नोएडा के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भराते कुछ सज्जन लोगों से अमर उजाला ने जब बढ़ते दामों के बारे में राय जाननी चाही तो लोगों का दर्द बाहर आया और बढ़ते तेल के दामों को कम करने की सरकार से गुजारिश की वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्हें इन दामों से कोई फर्क नहीं पड़ा
Next Article
Followed