2014 में जिन मुद्दों पर संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष में बैठी भाजपा सरकार ने तत्कालीन यूपीए सरकार को घेरा था और बाद में 2014 में सत्ता पर विराजमान हुई थी आज उनमें से एक महंगाई का मुद्दा एक बार फिर सामने है और इस बार सत्ता में है राजग सरकार जिसने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। इसी मुद्दे पर जब हमारी अमर उजाला की टीम हाल जानने फील्ड पर उतरी तो हमारी मुलाकात सब्जियां खरीदती गृहणियां से हुई तो हमने सबसे पहले महंगाई पर इनसे राय जानी। तो सनिए इनका क्या कहना था
Next Article