मौसम ने अचानक करवट ली है।दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में बारिश जैसे हालात हैं। उत्तराखंड में भी बारिश के गंभीर हालात बताए जा रहे। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है और साथ ही उत्तराखंड के लिए बारिश की चेतावनी भी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में अगले 2 दिन इस तरह की बारिश की एक्टिविटी है कि 2013 के जैसे हालात हो सकते है , उन्होंने मुख्य सचिव से चारधाम यात्रा रोकने को लेकर बात की है साथ ही प्रदेश में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को रात के समय खास तौर पर एहतिहात बतरने को लेकर कहा है। केरल में भारी बारिश से आई बाढ़ से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार देश के तमाम इलाकों में अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात नजर आएंगे।
Next Article
Followed