लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान नेताओं ने महीनों से डेरा डाल रखा है। दो दिन पहले लखबीर सिंह नाम के एक दलित की हत्या इसी सिंघु बॉर्डर पर हुई थी। लखबीर की बेरहमी से हत्या के मामले में 3 सिखों ने अब तक पुलिस के सामने सरेंडर भी किया है, पर इस पूरे मामले पर सियासी घमासान अभी भी जारी है। बीजेपी के आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने लखबीर सिंह की हत्या को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। अमित मालवीय ने लिखा कि लखबीर का अंतिम संस्कार आनन-फानन में कर दिया गया। लखबीर सिंह का चेहरा भी उसके परिजनों को नहीं देखने दिया गया। यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वह दलित था। यह कोई पहला मौका नहीं है जब सिंघु बॉर्डर पर चल रही सियासत को लेकर बीजेपी और विपक्ष एक दूसरे के आमने-सामने है पर एक बार फिर लखबीर सिंह नाम के दलित सिख की हत्या के बाद से सियासत अपने चरम पर है।