पति की लंबी उम्र के लिए आज सुहागिन करवा चौथ का व्रत रखा है। आज चांद की खास बात यह है कि यह रोहिणी नक्षत्र और वरियान योग में निकलेगा। जिसे देश महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी। चांद देखने की बात करें तो आज देश के कई हिस्सों में बादल और बारिश होने करे कारण चंद्रमा देखने में परेशानी हो रही है।
Next Article
Followed