24 अक्टूबर को देश भर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है और विज्ञापन एजेंसियां त्योहारों को लेकर इन दिनों बेहद सक्रिय रहती हैं। ऐसे में हर त्योहार पर उससे जुड़े विज्ञापनों की टीवी पर बहार सी आ जाती है। इस कड़ी में डाबर का करवा चौथ पर एक विज्ञापन सुर्खियों में है।
डाबर के उत्पाद का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं। इस विज्ञापन में एक महिला दूसरी महिला को फेस ब्लीच लगा रही है और दोनों इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं। दरअसल ये विज्ञापन भी ब्लीच का ही है। दोनों महिलाएं एक दूसरे से को छलनी से देखकर अपना व्रत पूरा कर रही है। इन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो एक दूसरे की जीवनसाथी हूं और एक दूसरे के लिए व्रत रखा हो।
समलैंगिक जोड़े पर बनें इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोग इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ मान कर जमकर आलोचना कर रहे हैं। समलैंगिकता पर भारत में कानून जरूर है लेकिन आज भी इस पर लोगों के विरोध के स्वर मुखर होते हैं। ऐसे में इस विज्ञापन का आना और लोगों की जबरदस्त नाराजगी पर कंपनी क्या निर्णय लेगी देखना होगा।
Next Article
Followed