Hindi News
›
Video
›
India News
›
Earthquake in Afghanistan: Many people lost their lives in the 6.3 magnitude earthquake, more than 150 people
{"_id":"69084046c2b7e67c6a0bdedd","slug":"earthquake-in-afghanistan-many-people-lost-their-lives-in-the-6-3-magnitude-earthquake-more-than-150-people-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Earthquake in Afghanistan: 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप में कई लोगों की जान गई,150 से ज्यादा लोग घायल।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Earthquake in Afghanistan: 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप में कई लोगों की जान गई,150 से ज्यादा लोग घायल।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 03 Nov 2025 11:10 AM IST
Link Copied
अफगानिस्तान से एक बार फिर भूंकप के तेज झटके की खबर सामने आ रही है। जहां देश के उत्तरी इलाके में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत की खबर है. साथ ही 150 लोग घायल हुए हैं.भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्म से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था और इसकी गहराई 28 किलोमीटर मापी गई। यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे महसूस किया गया। अभी तक किसी नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र की माने तो पांच घंटों में कुल दो बार अफगानिस्तान की धरती भूकंप के तेज झटके से कांप उठी। पहला झटका यह झटका 03 नवंबर 2025, सुबह 1:59 बजे आईएसटी महसूस किया गया।
भूकंप का केंद्र 36.51° उत्तर अक्षांश और 67.50° पूर्व देशांतर पर था, और इसकी गहराई 23 किलोमीटर मापी गई। अभी तक किसी नुकसान या चोट की खबर नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर इससे पहले अफगानिस्तान में रविवार को भी 3.9 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। यह झटका 02 नवंबर 2025, रात 8:40 बजे आईएसटी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 36.50° उत्तर अक्षांश और 71.08° पूर्व देशांतर पर था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। कुल मिलाकार अभी तक किसी तरह के नुकसान या चोट की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि भूकंप और अफगानिस्तान का संबंध कुछ ज्यादा खास रहा नहीं है। इससे पहले 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 7 अक्तूबर 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद के झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की जान चली गई थी।यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे आया. जब ज्यादातर लोग सो रहे थे या रात की तैयारी कर रहे थे, जिससे वो अचानक झटकों से चौंक गए. लोगों के बीच दहशत फैल गई.31 अगस्त, 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. तालिबान सरकार के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोग मारे गए थे.
बता दें कि 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.1 थी. भूकंप का केंद्र 244 किलोमीटर (152 मील) की गहराई पर था. राजधानी काबुल में भी तेज झटके महसूस किए गए.पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी.इससे पहले एनसीएस के अनुसार पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता और 4.0 तीव्रता के भूकंप आए थे.इस भूकंप के झटके ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में भी महसूस किए गए, जो उत्तरी अफगानिस्तान की सीमाएं साझा करते हैं . मजार-ए-शरीफ की एक निवासी ने सीएनएन को बताया कि उनका परिवार “भयभीत होकर जाग गया” जब भूकंप आया, और उनके बच्चे “चिल्लाते हुए सीढ़ियों से नीचे भागे.” रहीमा नामक एक पूर्व स्कूल शिक्षिका ने नेटवर्क को बताया कि उन्होंने “पहले कभी इतना शक्तिशाली भूकंप अनुभव नहीं किया था.” उन्होंने बताया कि कई खिड़कियां टूट गईं और घर की दीवारों का प्लास्टर झड़ गया. भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने साझा किए हैं. इनमें लोगों में फैली दहशत को साफ-साफ देखा जा सकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।