लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गाजीपुर के बड़ौरा गांव में किसानों के लिए माइनर आफत का सबब बनी हुई है। दरअसल ये माइनर सालों पुरानी है और कमजोर होकर कई जगह से टूटी पड़ी है । जिस कारण खेतों में पानी भरने से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। यह समस्या हर वर्ष आती है लेकिन इन गरीब किसानों की दिक्कतों का प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ता। किसानों द्वारा बार-बार विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी टूट चुकी माइनर की मरम्मत कराए बगैर पानी छोड़ा जा रहा है, इससे भड़के किसानों ने पानी भरे खेतों में डीएम का पुतला फूंका और नारेबाजी की।