टीवी की दुनिया में राज करने के बाद एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी कॉमेडी शो कपिल कपिल शर्मा में पहुंची थी और वहां से बिना शूटिंग के ही लौट गई। दरअसल स्मृति ईरानी अपनी किताब के प्रमोशन के लिए वहां पहुंची थी लेकिन खबर यह है कि कपिल शर्मा शो के सेट के ड्राइवर ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जिसकी वजह से शूटिंग कैंसिल कर वह वापस लौट गई।
सूत्र बता रहे हैं कि जब शूटिंग के लिए स्मृति ईरानी गेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना वह नहीं समझ पाया कि वो एपिसोड शूटिंग के लिए आई है। गार्ड ने कहा कि हमें कोई आदेश नहीं मिला है इसलिए आप अंदर नहीं जा सकती। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी बताया कि गलतफहमी स्मृति ईरानी को लेकर नहीं बल्कि उनके ड्राइवर और गार्ड के बीच हुई थी और स्मृति ईरानी को इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। मामला चाहे जो हो पर यह सही है कि स्मृति ईरानी अपनी किताब लाल सलाम के प्रमोशन के लिए पहुंची थी और बिना शूटिंग के वापस लौट आई। फिलहाल शो की तरफ से कोई स्पष्टीकरण अब तक नहीं आया है।
Next Article
Followed