किशोरों के वैक्सीनेशन के बाद अब बूस्टर डोज की तैयारी हो चुकी है। सोमवार से राजधानी दिल्ली के सभी केंद्रों पर बूस्टर डोज उपलब्ध रहेगी और इसके मैसेज फोन पर आने भी लगे हैं। 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर और पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले बुजुर्ग तीसरी यानी बूस्टर डोज ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी वेबसाइट पर पंजीकरण की भी जरूरत नहीं होगी। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर आप अपना मोबाइल नंबर बताएंगे और इसके साथ ही आप का पंजीकरण हो जाएगा और तीसरी खुराक भी आपको मिल जाएगी।
हालांकि इसके लिए एक नियम है कि यदि आप की दूसरी खुराक को 9 महीने पूरे हो गए होंगे तभी आपको यह बूस्टर डोज दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बूस्टर डोज उसे ही मिलेगी जो दोनों डोज ले चुके हैं और दूसरे डोज से अबतक 9 महीने पूरे हो गये होंगे। इसके साथ ही जो वैक्सीन आपने दोनों डोज ली है वही आपको बूस्टर डोद दी जाएगी।जैसे यदि आपने कोविशील्ड ली है तो आपको तीसरी खुराक बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड ही मिलेगी। राजधानी दिल्ली इस बूस्टर डोज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विभाग के अनुसार दिल्ली में करीब 3 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी और 4 लाख फ्रंट लाइन वर्कर हैं। बीमार बुजुर्गों की संख्या भी लगभग 3 लाख 80 हजार है। सभी अस्पताल पूरी तरह से बूस्टर डोज के लिए तैयार कर लिए गए हैं। इसके साथ ही कई अस्पतालों में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी सुविधा दी गई है।