आईआईटी कानपुर की 51वीं स्पोर्ट्स मीट में मशहूर कवि कुमार विश्वास के साथ शायर राहत इंदौरी और मुमताज नसीम ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में कुमार ने छात्रों से अपील की कि वे केवल शायरों और कवियों के शब्दों पर न जाएं बल्कि उनकी कल्पना की उड़ानों को भी समझें। कुमार की कविताओं के साथ राहत और मुमताज की खूबसूरत शायरी ने आईआईटीयंस को मदहोश कर दिया। आईआईटी के छात्रों ने कवियों और शायरों की हौसलाअफजाई में तालियां बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Next Article
Followed